उधमसिंह नगर

नशे की सप्लाई में नाबालिग का इस्तेमाल: गदरपुर में माता-पिता गिरफ्तार, 33 लाख की स्मैक बरामद

ऊधमसिंह नगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा द्वारा चलाए जा रहे नशा विरोधी अभियान के तहत गदरपुर पुलिस और एसटीएफ कुमाऊँ की संयुक्त टीम को बड़ी सफलता मिली है। टीम ने करीब 33 लाख रुपये मूल्य की 112.3 ग्राम स्मैक बरामद करते हुए एक बेहद सनसनीखेज मामले का खुलासा किया है, जिसमें सगे माता-पिता अपने ही नाबालिग बेटे से नशे की सप्लाई करवा रहे थे।

एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि शनिवार शाम को कोतवाली गदरपुर पुलिस और एसटीएफ की टीम करतारपुर रोड तिराहे के पास चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान स्कूटी से जा रहे 13 वर्षीय नाबालिग बालक को रोककर तलाशी ली गई। स्कूटी की डिग्गी से 112.3 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई।

पूछताछ में नाबालिग ने बताया कि यह स्मैक उसे उसके माता-पिता शाकिर और शाईन ने दी थी, जिसे उसे पुलिया के पास खड़े एक व्यक्ति को सौंपना था। इस खुलासे के बाद पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।

एसएसपी ने बताया कि जनपद में यह पहला मामला है, जिसमें बच्चों से अपराध कराए जाने पर धारा 95 बीएनएस का प्रयोग किया गया है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, आरोपी शाकिर हिस्ट्रीशीटर है, जिसके खिलाफ पूर्व में 9 मुकदमे दर्ज हैं, जबकि उसकी पत्नी शाईन पर भी 6 आपराधिक मामले दर्ज हैं।

पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त स्कूटी को जब्त कर लिया है और नाबालिग बालक को किशोर न्याय बोर्ड के प्रावधानों के तहत संरक्षण में लिया गया है।

इस कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक संजय पाठक, एसटीएफ निरीक्षक पावन स्वरूप, उपनिरीक्षक विनोद जोशी, मोहन बोहरा, कांस्टेबल बृजेश कुमार, इशरार अहमद और महिला कांस्टेबल पार्वती गोस्वामी शामिल रहे।

error: Content is protected !!