रुद्रपुर : पूर्व विधायक ठुकराल पर मुकदमा दर्ज
रुद्रपुर। कांग्रेस नेत्री एवं पूर्व पालिकाध्यक्ष मीना शर्मा को लेकर करीब एक वर्ष पहले सोशल मीडिया पर वायरल हुए विवादास्पद ऑडियो मामले में पुलिस ने आखिरकार पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। यह कार्रवाई उस समय की गई, जब मीना शर्मा अपने समर्थकों के साथ कोतवाली परिसर में धरने पर बैठी हुई थीं।
एक साल पूर्व दी गई तहरीर पर कोई कार्रवाई न होने से नाराज मीना शर्मा ने मंगलवार को विरोध प्रदर्शन शुरू किया। धरने के दौरान ही पुलिस ने ठुकराल के खिलाफ महिलाओं की लज्जा भंग करने और धमकी देने जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया।
गौरतलब है कि पिछले वर्ष सोशल मीडिया पर एक ऑडियो वायरल हुआ था, जिसमें मीना शर्मा के खिलाफ बेहद अमर्यादित भाषा और अपशब्दों का प्रयोग किया गया था। इस मामले में मीना शर्मा ने तत्काल पुलिस को तहरीर सौंपकर कार्रवाई की मांग की थी।
वहीं, राजकुमार ठुकराल ने उस समय आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा था कि यह ऑडियो पूरी तरह फर्जी है और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) तकनीक का उपयोग कर उन्हें बदनाम करने के उद्देश्य से तैयार किया गया है। हालांकि, पुलिस जांच में अब तक यह तकनीकी रूप से स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वायरल ऑडियो की वास्तविक स्रोत क्या है।
लंबे समय तक कोई ठोस कार्रवाई न होने के चलते मीना शर्मा ने हाल ही में पुलिस को रिमाइंडर तहरीर भी सौंपी थी। इसके बाद उन्होंने धरने का रास्ता अपनाया, जिसके दबाव में आकर पुलिस ने अंततः मुकदमा दर्ज कर लिया।
