उत्तराखंड

पहले बयान बदले…फिर कुमाऊं कमिश्नर से कर दी शिकायत; छात्र के लापता होने का मामला

हल्द्वानी में 17 फरवरी से लापता चल रहे छात्र के मामले में नया मोड़ आ गया है। मामले में पुलिस छात्र के दोस्तों से बातचीत कर सुराग हासिल करने की कोशिश कर रही थी, लेकिन दोस्तों के परिजन ने पुलिस पर परेशान करने का आरोप लगाया है। मामले की शिकायत अब कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत से की गई है।

काठगोदाम थाना निवासी युवक अपने फूफा मोहन के घर रहकर पढ़ाई कर रहा था। 17 फरवरी की सुबह साढ़े 8 बजे युवक आवास विकास स्थित स्कूल के लिए निकला लेकिन वापस घर नहीं पहुंचा। पुलिस तफ्तीश में जुटी तो दो दोस्तों ने उससे मिलने की बात स्वीकारी।

पुलिस ने दोस्तों से कई बार पूछताछ कर ली तो दोस्त अपने परिजनों के साथ शनिवार को कमिश्नर दीपक रावत के पास पहुंच गए। युवक के ममेरे भाई विनोद ने बताया कि दोस्तों ने कमिश्नर के सामने न सिर्फ पीड़ित परिवार और पुलिस पर परेशान करने का आरोप लगाया बल्कि यह तक कह दिया कि अब तक उन्होंने पुलिस को जो भी बताया वह सिर्फ एक कहानी थी।

error: Content is protected !!