रुद्रपुर : विदेश भेजने के नाम पर 24 लाख की ठगी का आरोप, 05 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज।
रुद्रपुर। विदेश भेजने और निवेश के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह ने एक युवक को अपना निशाना बनाते हुए करीब 24 लाख रुपये की चपत लगा दी। ठगों ने पहले न्यूजीलैंड भेजने के नाम पर लाखों रुपये ऐंठे और बाद में मामला सुलझाने के बहाने पंचायत बुलाकर फर्जी प्लाट का सौदा कर दोबारा लाखों रुपये हड़प लिए। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर नामजद आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
बिंदुखेड़ा निवासी जसप्रीत सिंह ने कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में बताया कि मई 2023 में उनकी मुलाकात काशीपुर निवासी विशाल शर्मा से हुई। आरोप है कि विशाल ने अपने साथी आवेज के साथ मिलकर जसप्रीत और उनके मित्र को न्यूजीलैंड का वर्किंग वीजा दिलवाने का झांसा दिया। इसके लिए 28 लाख रुपये का खर्च बताया गया। आरोपियों के झांसे में आकर जसप्रीत ने 11 लाख और आयुष्मान ने 2 लाख रुपये आरोपियों के खातों में जमा कर दिए।
अप्रैल 2024 में आरोपियों ने वर्किंग वीजा तो उपलब्ध कराया, लेकिन साल भर बीतने के बाद भी एयर टिकट नहीं दिया और टालमटोल करते रहे। तहरीर के अनुसार, विवाद बढ़ने पर 29 दिसंबर 2024 को काशीपुर में एक पंचायत बुलाई गई, जिसमें तय हुआ कि रुपयों की भरपाई के लिए विशाल का दोस्त विमल अपना 2000 स्क्वायर फीट का प्लाट जसप्रीत को देगा। प्लाट की कीमत 24 लाख तय हुई, जिसमें से पुराने 13 लाख काटकर जसप्रीत को शेष 11 लाख रुपये और देने थे। जसप्रीत ने विश्वास में आकर 11 लाख रुपये आरोपियों द्वारा बताए गए खातों में ट्रांसफर कर दिए। रुपये देने के बाद जब जसप्रीत ने रजिस्ट्री की मांग की, तो पता चला कि वह प्लाट पहले ही किसी और के नाम पर बेचा जा चुका है। ठगी का अहसास होने पर जब पीड़ित ने अपने रुपये वापस मांगे, तो आरोपी विमल कुमार और उसके कुछ साथियों ने रुद्रपुर आकर उसे धमकाया। पुलिस ने जसप्रीत की शिकायत पर विशाल, आवेज, विमल, आशीष और अमरजीत के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
