उधमसिंह नगर

महिला ट्रेनर से लाखों की धोखाधड़ी, दो सगे भाइयों पर गंभीर आरोप

उधमसिंह नगर। किच्छा की एक वेलफेयर सोसायटी के संचालक दो भाइयों पर महिला ट्रेनर का वेतन हड़पने और बैंक खातों के दुरुपयोग का गंभीर आरोप लगा है। पीड़िता ने मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर एसएसपी कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई है।

महिला ने बताया कि वह वर्ष 2023 से सोसायटी में ट्रेनर के रूप में कार्यरत थी। नियुक्ति के समय उसका वेतन 12 हजार रुपये प्रतिमाह तय किया गया था, लेकिन खाते में हर माह केवल 10 हजार रुपये ही जमा किए जाते थे। आरोप है कि खाता खुलवाते समय उससे कई दस्तावेजों पर हस्ताक्षर कराए गए, जबकि एटीएम कार्ड, पासबुक और चेकबुक उसे कभी नहीं दी गई।

पीड़िता के अनुसार, खाते से जुड़े सभी अधिकार दोनों भाइयों ने अपने कब्जे में रख लिए और बैंक रिकॉर्ड में मोबाइल नंबर भी अपने नाम से दर्ज करा लिया। फरवरी 2025 के बाद उसे कार्यालय न आने को कहकर वेतन खाते में भेजने की बात कही गई।

जुलाई 2025 में बैंक स्टेटमेंट निकालने पर खुलासा हुआ कि उसके खाते में वास्तविक वेतन 28 हजार रुपये प्रतिमाह जमा किया जाता था, जिसे आरोपी नेट बैंकिंग के माध्यम से निकाल लेते थे। बाद में उसके दूसरे खाते में मात्र 10 हजार रुपये ही ट्रांसफर किए जाते थे। इस प्रकार आरोपियों द्वारा करीब 6.75 लाख रुपये की धोखाधड़ी किए जाने का आरोप है।

एसपी क्राइम निहारिका तोमर ने बताया कि मामले की शिकायत पर संबंधित थाने को जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

error: Content is protected !!