रुद्रपुर : विदेश भेजने के नाम पर किसान से लाखों की ठगी
रुद्रपुर। विदेश भेजने का झांसा देकर एक किसान से लाखों रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। गदरपुर निवासी पीड़ित किसान ने एसएसपी कार्यालय पहुंचकर आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
पीड़ित बचन सिंह निवासी गदरपुर ने बताया कि उन्होंने अपने बेटे को उच्च शिक्षा के लिए इंग्लैंड भेजने के उद्देश्य से बिलासपुर निवासी दो एजेंटों से संपर्क किया था। एजेंटों ने उन्हें भरोसा दिलाया कि वे उनके बेटे का स्टडी वीजा लगवाकर इंग्लैंड भेज देंगे और इसके बदले कुल 16 लाख रुपये की मांग की।
बचन सिंह के अनुसार, उन्होंने एजेंटों पर विश्वास करते हुए 9 फरवरी 2025 को 4 लाख रुपये नकद तथा 8 मार्च 2025 को 30 हजार रुपये ऑनलाइन भुगतान कर दिया। इसके बाद न तो स्टडी वीजा उपलब्ध कराया गया और न ही किसी प्रक्रिया से संबंधित कोई जानकारी दी गई।
लगातार संपर्क करने पर एजेंट टालमटोल करते रहे और बाद में रकम लौटाने की बात कहकर मुकर गए। पीड़ित किसान का आरोप है कि अब एजेंट उन्हें जान से मारने की धमकियां भी दे रहे हैं। पीड़ित ने एसएसपी कार्यालय में शिकायती प्रार्थना पत्र देकर आरोपितों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
