उधमसिंह नगर

रुद्रपुर : 15 साल का किशोर दौड़ा रहा था पिकअप

रुद्रपुर। सिटी पेट्रोल यूनिट ने नाबालिग को पिकअप चलाते पकड़ा। वाहन को सीज करने के साथ ही अभिभावक का 25,000 रुपये का चालान किया। सीपीयू प्रभारी नीरज कुमार ने बताया कि चेकिंग के दौरान एक पिकअप वाहन को कम उम्र का लड़का चलाते मिला। उसके पास लाइसेंस भी नहीं था। उम्र कम होने का शक होने पर उसके घर से आधार कार्ड मंगवाया गया।

आधार कार्ड में किशोर की उम्र लगभग 15 वर्ष होने की पुष्टि होने पर वाहन सीज कर दिया गया। सीपीयू प्रभारी ने बताया कि जुलाई से अब तक 11 नाबालिगों को वाहन चलाते पकड़ा जा चुका है। वहीं शराब पीकर बाइक चलाने पर एक वाहन को सीज कर दिया। वहीं, एक अन्य बाइक और कार कागजात न होने पर सीज की गई। इधर, एआरटीओ प्रवर्तन नवीन सिंह ने बताया कि परिवहन विभाग ने अभियान चलाकर ओवर लोडिंग और कागजात दुरुस्त न होने पर 19 वाहन सीज किए हैं।

error: Content is protected !!