उधमसिंह नगर

रुद्रपुर : फंदे पर लटकी मिली छात्रा, सुसाइड नोट छोड़ा

रुद्रपुर। ट्रांजिट कैंप में एक छात्रा फंदे पर लटकी मिली। आननफानन उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित किया गया। मृतका ने सुसाइड नोट में मर्जी से आत्महत्या करने का जिक्र किया है।

ट्रांजिट कैंप पुलिस ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि ट्रांजिट कैंप में महिला अपनी दो बेटियों के साथ रहती है। बड़ी बेटी 11 वी में पढ़ती थी। शनिवार की शाम महिला अपने पार्लर में थी। उसकी छोटी बेटी साइकिल के टायर में हवा भरवाकर कमरे में पहुंची तो दरवाजा बंद था। उसके चिल्लाने पर पड़ोसियों ने दरवाजा तोड़ा तो बड़ी बेटी फंदे पर लटकी थी। उसके अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। एसएचओ मोहन पांडे को मृतका की मां और परिजनों ने कमरे में मिला सुसाइड नोट सौंपा।

error: Content is protected !!