उधमसिंह नगर

पुलिस और मांस तस्कर के बीच मुड़भेड़

प्रतिबंधित मांस के तस्कर से पुलिस की मुठभेड़ में बदमाश के पैर में गोली लगी। घायल को सीएचसी में भर्ती कराया गया। पुलिस ने कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है। किच्छा में सोमवार रात्रि पुलिस को सूचना मिली कि कुरैशी मोहल्ले में एक व्यक्ति प्रतिबंधित मांस का कारोबार कर रहा है। पुलिस की टीम जब मौके पर पहुंची तब टीम को एक संदिग्ध बाइक सवार एक कट्टे में कुछ ले जाता दिखाई दिया।

पुलिस टीम ने संदिग्ध का पीछा करना शुरू कर दिया। बाइक सवार धौरा डाम की दिशा में भाग निकला। टीम ने कलकत्ता पुलिस चौकी को घटना की जानकारी दी। कलकत्ता पुलिस चौकी के कर्मियों ने बेरिकेटिंग लगा कर बाइक सवार को रोकने का प्रयास किया तो वह बाइक छोड़ कर जंगल की तरफ भाग निकला। आरोपी ने पीछा कर रही पुलिस पर देसी कट्टे से फायर कर दिया। पुलिस की जबावी कार्यवाही में बदमाश के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया। पुलिस घायल का इलाज करवा रही है।

error: Content is protected !!