रुद्रपुर : त्योहारों में जाम से मिलेगी राहत, गांधी पार्क में लगेगा अस्थायी बाजार
रुद्रपुर। त्योहारी सीजन में हर साल लगने वाले जाम और अतिक्रमण की समस्या से इस बार शहरवासियों को राहत मिलने की उम्मीद है। नगर निगम ने दीपावली और अन्य त्योहारों को देखते हुए ठोस रणनीति बनाई है। सोमवार को नगर निगम कार्यालय में महापौर विकास शर्मा और नगर आयुक्त नरेश दुर्गापाल की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में पुलिस प्रशासन, यातायात विभाग, व्यापार मंडल और ठेली-फड़ व्यापारियों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।
बैठक में निर्णय लिया गया कि इस बार मुख्य बाजार में लगने वाला अस्थायी ठेली-फड़ बाजार गांधी पार्क में शिफ्ट किया जाएगा। दुकान लगाने की अनुमति केवल पंजीकृत स्थानीय व्यापारियों को मिलेगी, जबकि बाहरी व्यापारियों को अनुमति नहीं दी जाएगी। सभी अस्थायी दुकानदारों का रजिस्ट्रेशन अनिवार्य होगा और आवंटन लॉटरी प्रणाली से किया जाएगा। बिना पंजीकरण दुकान लगाने वालों पर सख्त कार्रवाई करते हुए सामान जब्त किया जाएगा।
त्योहारों के दौरान यातायात व्यवस्था सुचारू रखने के लिए मुख्य बाजार क्षेत्र में शाम 4 बजे से रात 8 बजे तक चारपहिया वाहनों की नो एंट्री लागू की जाएगी। वहीं गांधी पार्क में वैकल्पिक पार्किंग की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। बाजार की सड़कों पर सफेद पट्टी खींची जाएगी जिसके बाहर न तो वाहन पार्क होंगे और न ही अतिक्रमण की अनुमति दी जाएगी।
बार-बार चेतावनी के बावजूद अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों पर अंकुश लगाने के लिए नगर निगम और पुलिस की संयुक्त टीम रोजाना निरीक्षण करेगी। सड़कों पर पाए गए ठेले-फड़ या दुकानों के सामान को तुरंत जब्त कर चालान काटा जाएगा। मंगलवार से संयुक्त टीम सर्वे शुरू करेगी, जिसकी शुरुआत काशीपुर बाइपास रोड से होगी।
महापौर विकास शर्मा ने कहा कि यातायात जाम की समस्या त्योहारी सीजन में विकराल रूप ले लेती है। इसे नियंत्रित करने के लिए प्रशासन, पुलिस और व्यापार मंडल मिलकर काम कर रहे हैं। उन्होंने जनता और व्यापारियों से अपील की कि वे सहयोग करें और शहर को जाम मुक्त बनाने में योगदान दें।
बैठक में सीओ प्रशांत कुमार, यातायात निरीक्षक नरेंद्र कुमार आर्य, चौकी इंचार्ज नवीन बुधानी, देवभूमि व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष गुरमीत सिंह, व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा, महामंत्री मनोज छाबड़ा, कोषाध्यक्ष संदीप राव, मुख्य बाजार के पार्षद चिराग कालड़ा, पारस चुघ, राजेश कामरा, राजेंद्र कुमार, राजेश कुमार, संदीप कुमार, मनोज कुमार और प्रमोद कुमार सहित कई लोग मौजूद रहे।
