उधमसिंह नगर

रुद्रपुर : ठण्ड से नशेड़ी की मौत

रुद्रपुर/किच्छा। एक नशेड़ी की ठंड के कारण मौत हो गई। सूचना पर किच्छा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। किच्छा पुलिस सूत्रें से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है।

किच्छा पुलिस ने सूचना पर शव को कब्जे में लेकर पहचान कराई जिस पर मृतक की पहचानबबलू सैनी निवासी ट्रांजिट कैंप के रूप में हुई पुलिस ने पहचान होने पर मृतक के परिजनों को सूचित किया तो मृतक की पत्नी घटनास्थल पर पहुंची तथा मृतक की पहचान कर बताया कि उसका पति है तथा वह नशे का आदी है तथा किच्छा के एक होटल में काम करता था।

मृतक की पत्नी ने बताया कि अत्यधिक नशा करने के कारण वह हमेशा मारपीट करता था जिस वजह से वह परिवार से अलग रह रहा था। मृतक की पत्नी ने बताया कि वह ग्राम देवरिया में रह रही है तथा अपना काम करके बच्चों का भरण पोषण करती है। उसने बताया कि उसके तीन बच्चे भी है। उप निरीक्षक ओमप्रकाश नेगी एवं कांस्टेबल बृजमोहन द्वारा पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए शव को भेज दिया।

error: Content is protected !!