उधमसिंह नगर

स्मैक तस्करी में मां-बेटी गिरफ्तार, पुत्र समेत पांच पर केस

उधमसिंह नगर। पुलिस ने 12.48 ग्राम स्मैक के साथ मां-बेटी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने महिला के पुत्र समेत पांच आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। एसओ उमेश कुमार ने बताया कि देर शाम एसआई संजय कुमार, एसआई शंकर सिंह बिष्ट, धनराज, शुभम सैनी, बबीता रानी को गश्त के दौरान ड्यूढ़ी मोड़ चौराहे से खेमपुर की ओर दो संदिग्ध महिला दिखाई दीं, जोकि पुलिस को देखकर भागने लगी। शक होने पर पुलिस ने पीछा कर उनको पकड़ लिया।

युवती ने अपना नाम किरन और महिला ने अपना नाम गुरमेज बताया। दोनों पकड़ी गए महिलाएं मां-बेटी हैं। किरन के पास से 8.71 ग्राम और गुरमेज के पास 3.77 ग्राम स्मैक बरामद हुई। गुरमेज ने पुलिस को बताया कि स्मैक ग्राम पचपेड़ा भट्टा निवासी पप्पू और सुक्खा लाकर देता है। स्मैक को उसका बेटा सन्नी उनसे खरीदता है। स्थानीय युवाओं को पुड़िया बनाकर बेच देते हैं। पुलिस ने किरन और गुरमेज को गिरफ्तार कर लिया। जबकि पुलिस बाकी लोगों की तलाश कर रही है।

error: Content is protected !!