उधमसिंह नगर

रुद्रपुर : साप्ताहिक बाजार में दर्जनों व्यापारियों के काटे चालान

रुद्रपुर। किच्छा बाईपास रोड स्थित झील परिसर में लगने वाले साप्ताहिक बाजार में पुलिस ने सत्यापन अभियान चलाकर दर्जनों व्यापारियों के चालान किये। अभियान से व्यापारियों में हड़कम्प मचा रहा। बता दें सोमवार को झील परिसर में लगने वाले साप्ताहिक बाजार में बड़ी संख्या में बाहर से भी कारोबारी दुकानें लगाने आते हैं, पुलिस को सूचना मिली थी कि यहां कई संदिग्ध लोग भी कारोबार कर रहे हैं, जिस पर सोमवार को बाजार चौकी के एसआई अमित कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बाजार में पहुंचकर कारोबारियों के सत्यापन की जांच की तो वहां हड़कम्प मच गया। इस दौरान दर्जनों व्यापारी बिना सत्यापन के कारोबार करते पाये गये जिस पर पुलिस ने इनका चालान काटा और सभी को सत्यापन कराने की हिदायत दी।

error: Content is protected !!