उधमसिंह नगर: थप्पड़ मारने वाले शिक्षक पर छात्र ने तमंचे से चलाई गोली, शिक्षक घायल
उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर जिले के काशीपुर में बुधवार दोपहर एक निजी स्कूल में बड़ा हादसा हो गया। कक्षा समाप्त होने के बाद नौवीं कक्षा के छात्र ने अपने शिक्षक पर तमंचे से फायरिंग कर दी। गोली लगने से शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उनकी स्थिति खतरे से बाहर बताई है।
टिफिन बॉक्स में छिपाकर लाया तमंचा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरोपी छात्र अपने घर से तमंचा लाया था और उसे टिफिन बॉक्स में छिपाकर स्कूल पहुंचा। कक्षा खत्म होते ही जैसे ही शिक्षक बाहर निकले, छात्र ने अचानक उन पर गोली चला दी। घटना से स्कूल परिसर में भगदड़ मच गई। मौके पर मौजूद स्टाफ ने घायल शिक्षक को फौरन अस्पताल पहुंचाया और आरोपी छात्र को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
रंजिश बनी वजह
प्रारंभिक पूछताछ में छात्र ने पुलिस को बताया कि सोमवार को कक्षा के दौरान सही उत्तर देने के बावजूद शिक्षक ने उसे थप्पड़ मारा था। इसी बात से आहत होकर उसने बदला लेने की ठान ली और बुधवार को तमंचा लाकर शिक्षक पर फायरिंग कर दी।
पुलिस जांच में जुटी
घटना की सूचना पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए और स्कूल के सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लिए। फुटेज में छात्र द्वारा की गई फायरिंग की पुष्टि हुई है। फिलहाल पुलिस छात्र से गहन पूछताछ कर रही है और पूरे मामले की जांच जारी है।
