युवती की आईडी हैक कर ब्लैकमेल करने का आरोप
उधमसिंह नगर। युवती ने अपने साथ काम करने वाले एक युवक पर उसकी आईडी हैक कर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने किच्छा पुलिस को तहरीर देकर आरोपी पर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। युवती ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह सिडकुल की एक कंपनी में काम करती है। उसके साथ स्कूल में पढ़ने वाला युवक भी कंपनी में काम करने लगा। पिछले दिनों कंपनी का टूर बाहर गया था, जिसमें युवक भी गया था। आरोप है कि टूर के दौरान युवक ने उसके मोबाइल से उसकी आईडी खोलकर हैक कर ली। आरोप लगाया कि आरोपी ने उसके फोटो भी खींच लिए। विरोध करने पर युवक ने उससे नजदीकियां बढ़ाने को बाध्य करते हुए ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। इससे परेशान होकर वह बीती 16 दिसंबर को उसके बताए होटल पर गई।
आरोप है कि वहां युवक ने उसका हाथ पकड़कर थप्पड़ मारे और जबरन कमरे में ले गया। आरोप है कि उसने दुष्कर्म करने का प्रयास किया। शोर मचाने पर युवक ने उसका मुंह दबा दिया। शोर शराबा होने पर होटल का मालिक वहां आ गया। उसने उसे बचाया। युवती ने युवक से अपनी इज्जत और जान का खतरा बताया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।