उत्तराखंड : नगर निकाय चुनाव तारीखों का ऐलान, दो दिन बाद ही मतगणना
उत्तराखंड में नगर निकाय चुनावों की तैयारियां तेज हो गई हैं। राज्य निर्वाचन आयोग ने आरक्षण की अंतिम सूची जारी करने के बाद चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है। 23 जनवरी 2025 को मतदान होगा, जबकि 25 जनवरी 2025 को परिणाम घोषित किए जाएंगे।
चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही पूरे प्रदेश में आचार संहिता लागू हो गई है। नामांकन प्रक्रिया 27 दिसंबर से 30 दिसंबर 2024 तक चलेगी। 31 दिसंबर को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी और 2 जनवरी 2025 नाम वापसी की अंतिम तारीख तय की गई है।
चुनाव की घोषणा के बाद सभी राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। इन चुनावों में नगर निकायों के प्रमुख पदों के लिए कड़ी प्रतिस्पर्धा होने की संभावना है।