Viral: दिल्ली मेट्रो में धक्का-मुक्की को लेकर हुई आंटी और लड़के की जबरदस्त लड़ाई, वायरल हुआ वीडियो
दिल्ली मेट्रो के भीतर घटित होने वाली घटनाओं की वीडियो और रील्स आए दिन चर्चा में रहती हैं। मेट्रो में नाच-गाने से लेकर लड़ाई- झगड़े तक के वीडियो देखने को मिलते रहते हैं। DMRC (डीएमआरसी) लगातार चेतावनी भी जारी कर रही है, लेकिन फिर भी दिल्ली मेट्रो में इस तरह की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। हाल ही में दिल्ली मेट्रो से झगड़े का फिर एक नया वीडियो सामने आया है। जिसमें धक्का-मुक्की करने पर आंटी-अंकल की एक लड़के से भयंकर लड़ाई होती नजर आ रही है।
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि अंकल-आंटी को एक शख्स और उसके साथ खड़े लड़के से भिड़ते हुए देखा जा सकता है। टी-शर्ट पहने हुए अंकल जहां आंटी से बचते और अपने साथ खड़े लड़के को बचाते नजर आ रहे है। तो वहीं आंटी पूरी तरह से अटैकिंग मोड में नजर आ रही हैं, कि किसी तरह बस एक बार उस लड़के को पीट दें।
वीडियो में सूट पहने लड़ाई करती नजर आ रही महिला को धक्का-मुक्की की बात करते हुए भी सुना जा सकता है। इस पूरी लड़ाई में सिर्फ 4 लोग ही दिखाई देते है। बाकी मेट्रो में बैठे अन्य पैसेंजर इस पूरी घटना को लाइव होते देखते है। आइए आपको भी दिखाते हैं, दिल्ली मेट्रो में झगड़े का ये वीडियो-
Kalesh inside Delhi metro over push and shove
pic.twitter.com/QU3V9HaKUt— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) November 6, 2024
धक्का-मुक्की करने पर दिल्ली मेट्रो में हुई भयंकर लड़ाई के इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया गया है। जिसे अब तक 26 हजार से ज्यादा व्यूज और सैकड़ों लाइक्स मिल चुके है। कई सोशल मीडिया यूजर्स इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए अपनी-अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- ‘दिल्ली मेट्रो का नाम बिग बॉस ट्रेन रख देना चाहिए’ दूसरे यूजर ने लिखा- ‘ये आंटी खुद बराबर धक्का मार रही है और गलती दूसरे की निकाल रही है’।