उधमसिंह नगर

इनवोकॉन के सीईओ तरनजीत सिंह ने निवेश उत्सव में गृह मंत्री अमित शाह से की मुलाक़ात

रुद्रपुर। इनवोकॉन के संस्थापक एवं सीईओ तरनजीत सिंह को उत्तराखंड निवेश उत्सव 2025 में विशेष आमंत्रण पर शामिल होने का अवसर मिला। यह आयोजन रुद्रपुर के स्पोर्ट्स स्टेडियम में हुआ, जिसमें देश-विदेश से कई दिग्गज उद्यमी, निवेशक और नीति निर्माता जुटे।

इस दौरान तरनजीत सिंह ने देश के गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर अपने स्टार्टअप की यात्रा, तकनीकी नवाचार और सामाजिक-आर्थिक प्रभावों पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सहयोग से उत्तराखंड में स्टार्टअप्स को बढ़ावा मिल रहा है, जिससे इनवोकॉन जैसी कंपनियों को वैश्विक पहचान मिली है।

वर्ष 2019 में स्थापित इनवोकॉन आज भारत और यूरोप के प्रतिष्ठित संगठनों को सेवाएं दे रही है। कंपनी का प्रमुख सॉफ्टवेयर उत्पाद कर्मचारियों के संभावित इस्तीफे का पूर्वानुमान लगाकर मानव संसाधन प्रबंधन को सशक्त बनाता है।

तरनजीत अब तक फिनलैंड, सिंगापुर, स्पेन, इंडोनेशिया और बांग्लादेश समेत कई अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत और इनवोकॉन का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। साथ ही, G20 डिजिटल इनोवेशन एलायंस, BRICS सीसीआई गोलमेज सम्मेलन और भारत मंडपम में आयोजित स्टार्टअप एक्सपो जैसे आयोजनों में भी उनकी सक्रिय भागीदारी रही है।

error: Content is protected !!