उत्तराखंड

उत्तराखंड : LPG सिलिंडर लीक होने से लगी आग, नाै कर्मचारी बुरी तरह झुलसे

उत्तराखंड के एक औद्योगिक क्षेत्र में फार्मास्यूटिकल एंड रिसर्च सेंटर में एलपीजी सिलिंडर में अचानक लीकेज से आग लग गई। वहीं, कई और सिलिंडरों ने भी आग पकड़ ली। इस दौरान फैक्टरी में कार्य कर रहे नौ कर्मचारी आग की चपेट में आ गए और बुरी तरह झुलस गए।

मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार, देहरादून के हब फार्मास्यूटिकल एंड रिसर्च सेंटर की फैक्टरी दवा बनाने के लिए एलपीजी के प्यूरीफिकेशन एंड चेंबर सेक्शन और मैनिफोल्ड सिस्टम से गैस की आपूर्ति दी जाती है। बुधवार दोपहर करीब दो बजे सिस्टम में लीकेज होने से आग का गुबार उठा। फैक्टरी में काम कर रहे 11 कर्मचारी आग के गुबार की चपेट में आकर झुलस गए। वहीं, सिलिंडरों ने भी आग पकड़ ली।

इस बीच कर्मचारियों में बाहर निकलने के लिए भगदड़ मच गई। सूचना पर अग्निशन अधिकारी, सेलाकुई ईसम सिंह और थाना प्रभारी सेलाकुई शैंकी कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंचे। अनिग्शमन विभाग की टीम ने कर्मचारियों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला। करीब डेढ़ तक चले अभियान के बाद अग्निशमनकर्मी आग को बुझाने में कामयाब रहे। तीन अग्निशमन वाहनों से आग बुझाई गई।

अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि 11 लोग आग की चपेट में आकर झुलसे हैं। सभी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जिनमें से कुछ लोग गंभीर रूप से घायल है। एक युवक 95 फीसदी झुलस गए हैं। अन्य 60 फीसदी तक झुलसे हुए है। बताया कि चारों को निजी अस्पताल से दून अस्पताल रेफर कर दिया गया है। फैक्टरी के महाप्रबंधक ने बताया कि घायलों को अस्पताल में समुचित उपचार मुहैया करवाया जा रहा है। वहीं, सूचना पर मुख्य अग्निशमन अधिकारी वंश बहादुर यादव फैक्टरी में जांच के पहुंचे। फैक्टरी आग लगने के साथ अग्नि सुरक्षा उपरकरणों की जांच भी की जा रही है।

error: Content is protected !!