राष्ट्रीय

Trending: आइसक्रीम को लेकर बच्ची के क्लेश ने जीता लाखों लोगों का दिल, वीडियो देख बन जाएगा आपका दिन

सोशल मीडिया पर लोग अपने बच्चों के प्यारे-प्यारे वीडियो शेयर करते रहते हैं, जो कि लोगों को काफी पसंद आते हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर आइसक्रीम के लिए रोती एक क्यूट सी बच्ची का वीडियो सामने आया है। जिसे देखने के बाद आप भी उस बच्ची की मासूमियत के कायल हो जाएगे।

बच्चे अपनी मासूमियत से सबका ध्यान खीच लेते हैं। वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बच्ची अपने हाथ में आइसक्रीम लेकर बैठी है। अमू नाम की यह छोटी बच्ची, जिसकी उम्र 3 या 4 साल रही होगी झर-झर आंसुओं से रोती हुई दिख रही है। जब उसकी मां पूछती है तो वो कहती है, ‘पापा ने मेरी चॉकलेट खा ली’।

इसके बाद उसकी मां बताती है कि ये आइसक्रीम तो पापा की है मगर बच्ची कहती है, ‘नहीं ये मेरी आइसक्रीम है, मैं नहीं दूंगी’। इसके बाद पूरे वीडियो में बच्ची उस आइसक्रीम के लिए प्यारा सा क्लेश होता हुआ नजर आता है। बच्ची अपनी आइसक्रीम खा चुकी है और अपने पापा की आइसक्रीम को भी अपना ही बता रही है। आइए आपको भी दिखाते हैं ये बच्ची का ये मजेदार वीडियो-

आइसक्रीम के लिए रोती क्यूट बच्ची के इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया गया है। वीडियो को अभी तक लाखों लोगों ने देखा और हजारों लोगों ने लाइक्स भी किया है। कई सोशल मीडिया यूजर्स इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए अपनी-अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं, एक यूजर ने लिखा- ‘बच्ची प्यारी है’ वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- ‘इस बच्ची में कभी हार न मानने वाला एटीट्यूड है’।

error: Content is protected !!