उधमसिंह नगर

रुद्रपुर : पेट्रोल पंप कर्मी से मारपीट का आरोपी गिरफ्तार

रुद्रपुर। विवाद के चलते पेट्रोल पंप कर्मी से मारपीट करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने रविवार को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है। जबकि तीन नामजद आरोपी फरार हैं। आठ अगस्त को शिव नगर निवासी भूपेन्द्र ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह ट्रांजिट कैंप स्थित एक पेट्रोल पंप में काम करता है।

सात अगस्त की रात विवाद के चलते वंशुपाल, राजेश, शुभम, रवि मंडल ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसके साथ मारपीट की थी। मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। थाना ट्रांजिट कैंप प्रभारी मोहन चंद्र पांडे ने बताया कि पुलिस ने आरोपी वंशपाल को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है। फरार आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है।

error: Content is protected !!