उधमसिंह नगर

पंतनगर यूनिवर्सिटी: सीनियर छात्रों ने जूनियर को लात-घूंसों से पीटकर किया लहूलुहान, छात्रावास के बाहर लगा छात्रों का जमावड़ा

उधमसिंह नगर। पंतनगर में स्थानीय सीनियर छात्रों ने सोमवार रात हॉस्टल में रह रहे जूनियर छात्र की लात-घूंसों से पिटाई कर दी। इससे छात्र लहूलुहान हो गया। सूचना पर पहुंचे वार्डन और एएसओ मामले को संभालने के प्रयास में जुटे हैं। चितरंजन भवन-प्रथम के हॉस्टल में रह रहे छात्र खाना खाकर छात्रावास के बाहर टहल रहे थे।

आरोप है कि इसी दौरान बीएससी फाइनल के कुछ छात्र वहां पहुंच गए। उन्होंने एक जूनियर छात्र की लात-घूंसों से जमकर पिटाई कर दी जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया। इसके बाद चितरंजन भवन-प्रथम के आक्रोशित छात्र सड़कों पर उत्तर आए। सूचना पर पहुंचे वार्डन डॉ. एसके मौर्य और एएसओ ने मामले की जानकारी ली और छात्रों को शांत कराया।

इसी दौरान किसी छात्र ने बताया कि मारपीट करने वाले लोग छोटी मार्केट में खड़े हैं। वार्डन और एसओ घायल छात्र को लेकर छोटी मार्केट की ओर रवाना हुए। साथ ही छात्रों का हुजूम भी छोटी मार्केट की ओर चला गया। जानकारी के मुताबिक एक सप्ताह पहले नाहन भवन में फेयरवेल के दौरान जूनियर-सीनियर छात्रों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। इसमें जूनियर छात्रों ने अपने सीनियर्स की पिटाई कर दी थी। इसी का बदला लेने के लिए सोमवार को सीनियर्स ने जूनियर छात्र की पिटाई कर दी।

error: Content is protected !!