रुद्रपुर : तमंचे लहराकर फायरिंग करने के तीन आरोपी गिरफ्तार
रुद्रपुर। रेशमबाड़ी मौहल्ले में हुए विवाद में तमंचा लहराकर समाज में भय व्याप्त करने वाले 3 शातिर अभियुक्तों को पुलिस ने अवैध तमंचों के साथ गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार 31अक्टूबर को रेशमबाड़ी में एक विवाद में कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा तमंचे लहराकर भगदड़ मचाई गई थी। जिससे आम जनमानस में भय का माहौल पैदा हो गया था। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा उक्त वीडियो का संज्ञान लेते हुए उक्त अभियुक्तगणों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे। जिसके अनुपालन में प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूड़ी के नेतृत्व में चौकी रमपुरा पुलिस द्वारा तमंचे लहराने वाले तीनों अभियुक्तों को अवैध तमंचों के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम प्रिंस, पंकज तथा अनिल बताया।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी मनोज रतूड़ी,एस आई ललित रावल, नवीन बुधानी, एएसआई नवीन जोशी, का. अमित जोशी, जगदीश पाठक, महेंद्र कुमार व ध्यान सिंह शामिल थे।