उधमसिंह नगर

रुद्रपुर : कार चालक पर मारपीट का आरोप, केस दर्ज

रुद्रपुर। ई-रिक्शा में सवार युवक ने कार चालक पर मारपीट का आरोप लगाया है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी कार चालक पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। ट्रांजिट कैंप निवासी मुकेश राठौर ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 30 अक्तूबर की रात वह ट्रांजिट कैंप से ई-रिक्शा में बैठकर गणेश गार्डन के पास जा रहे थे।

इस बीच रुद्रपुर की ओर से जाते समय कार चालक ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी। इसका विरोध करने पर कार चालक सचिन उनसे गाली-गलौज करने लगा। आरोप है कि इसके बाद उनसे मारपीट की और भीड़ एकत्र होने पर मारने की धमकी देते हुए फरार हो गया। पुलिस ने कार चालक पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

error: Content is protected !!