उधमसिंह नगर

उधमसिंह नगर : सड़क हादसे में बाइक सवार कांग्रेस नेता की मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

उधमसिंह नगर। तेज गति से आ रही स्कॉर्पियो ने बाइक सवार कांग्रेस नेता को टक्कर मार दी। हादसे में कांग्रेस नेता की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।

काशीपुर निवासी कांग्रेस नेता मियां भारती दोपहर लगभग दो बजे बाइक लेकर मुरादाबाद रोड पर कहीं जा रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने उनकी बाइक को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे मियां भारती की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के दौरान चालक कार को छोड़कर फरार हो गया।

सूचना पर कुंडा थाना प्रभारी हरेंद्र चौधरी ने मौके पर पहुंच कर कार को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। मृतक के परिजनों ने बताया वह अपने पीछे पत्नी, दो बेटे व एक बेटी को रोता-बिलखता छोड़ गए हैं। बड़ी बेटी एलएलबी कर रही है। वहीं बेटा बीए व दूसरा बेटा बीएससी प्रथम सेमेस्टर की पढ़ाई कर रहा है।

महानगर कांग्रेस अध्यक्ष मुशर्रफ ने बताया कि लगभग एक साल पहले मियां भारती को कांग्रेस वार्ड अध्यक्ष मनोनीत किया गया था। वह पार्टी में सक्रिय कार्यकर्ता और विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुड़े हुए थे।

error: Content is protected !!