उधमसिंह नगर

किच्छा : स्टेशन की केबल चुराई, तीन घंटे कंप्यूटर से नहीं बन सके टिकट

किच्छा। चोरों ने रेलवे स्टेशन की इलेक्ट्रिक कॉपर केबल काटकर चुरा ली। इस कारण तीन घंटे तक लोगों को कंप्यूटर से टिकट नहीं मिल सके। रेलवे कर्मचारियों ने मैनुअल टिकट बनाए, लेकिन यह अधिकांश यात्रियों के नहीं बन सके। बाद में लालकुआं से आए रेलवे के इलेक्ट्रीशियन ने नई केबल जोड़कर सप्लाई को सुचारू किया। इसके बाद टिकट वितरण का कार्य शुरू हो पाया। रेलवे ने लालकुआं की आरपीएफ चौकी में चोरों के खिलाफ तहरीर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार बुधवार रात चोरों ने रेलवे स्टेशन की छत पर चढ़कर मेन सप्लाई से टिकट वितरण कक्ष की तरफ जा रही लगभग साठ मीटर इलेक्ट्रिकल कॉपर केबल को काट लिया। इस कारण गुरुवार सुबह टिकट वितरण कक्ष के कम्प्यूटर में बिजली की सप्लाई सुबह 6.35 से 9.35 बजे तक ठप रही। इस दौरान बरेली-काशीपुर और काशीपुर-कासगंज पैसेंजर ट्रेन किच्छा रेलवे स्टेशन से होकर गुजरती हैं।

दीपावली का दिन होने के कारण गुरुवार को यात्रियों की संख्या भी अन्य दिनों की अपेक्षा कई गुना अधिक रही। रेलवे कर्मियों ने मैनुअल टिकट देकर यात्रियों को सुविधा देने का प्रयास किया, लेकिन इसके बावजूद अधिकांश यात्रियों को टिकट नहीं मिल सकी। इस कारण वे दीपावली पर समय से अपने गंतव्य पर नहीं पहुंच पाए। लालकुआं से रेलवे के इलेक्ट्रीशियन ने आकर नई केबल जोड़ कर बिजली की सप्लाई को सुचारू किया। इसके बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली।

error: Content is protected !!