उधमसिंह नगर

उधमसिंह नगर : दिवाली की रात दो पक्षों में मारपीट…दस पर केस, दोनों पक्षों के लोग हुए घायल

उधमसिंह नगर। दिवाली की रात दो पक्षों में मारपीट हो गई। इसमें दोनों ही पक्ष के लोगों को गंभीर चोटें आईं, जिनका इलाज चल रहा है। पुलिस ने दोनों पक्षों के करीब 10 लोगों के विरुद्ध केस दर्ज किया है ।

मिली जानकारी के अनुसार सितारगंज में सुजल दत्त ने पुलिस को बताया कि 31 अक्तूबर की रात को वह पड़ोस में रहने वाले अपने मामा के घर गया था। तब ही आकाश, सुशांत, प्रकाश, निरंजन और सुधांशु ने उसके घर में घुसकर माता-पिता और बहन के साथ लाठी-डंडों से मारपीट की। इसमें तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों का इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है। मामले में पुलिस ने पांच लोगों के विरुद्ध केस दर्ज किया है।

इधर, दूसरे पक्ष के आकाश ने शिकायती पत्र देकर पुलिस को बताया कि अमित दत्त आए दिन लोगों से दुर्व्यवहार करता है। 31 अक्तूबर को जब वह रास्ते से जा रहा था तब अमित ने उसकी बाइक रोककर चाबी छीन ली और दुर्व्यवहार करने लगा। विरोध करने पर वह गालीगलौज और मारपीट पर उतर आया।

बीच बचाव करने आए चाचा सुशांत व प्रकाश, ताऊ निरंजन, मां के साथ अमित ने अपने बेटे सुजल, पत्नी, पड़ोसी अमित व सुमित के साथ मिलकर मारपीट की। अमित ने उसके ताऊ को जान से मारने की नीयत से उनके सिर, पीठ और छाती पर ईंट से वार किए। इसमें वह बुरी तरह घायल हो गए। मामले में पुलिस ने पांच लोगों के विरुद्ध केस दर्ज किया है।

error: Content is protected !!