उधमसिंह नगर

रुद्रपुर : बेटी के वहां गई महिला, चोरों ने घर खंगाला

रुद्रपुर। चोरों ने बंद घर के ताले तोड़कर सामान खंगाल डाला और सोने के जेेवरात लेकर फरार हो गए। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है। कौशल्या वाटिका फेज-चार निवासी महिला ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि गत 29 जून को वह अपनी बेटी के घर खटीमा गई थीं। मंगलवार को जब वह लौटीं तो घर के दरवाजे में लगे ताले टूटे थे। किचन की खिड़की का एंगल भी टूटा था। कमरे की अलमारी खुली मिली और सारा सामान बिखरा था।

उनके अनुसार अलमारी में रखी एक तोला सोने की नथ, दो मंगल सूत्र, सोने की परत चढ़े हाथ के कंगन गायब थे। उन्होंने पुलिस से बंद घर में चोरी के मामले में कानूनी कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ चोरी के आरोप में केस दर्ज कर लिया।

error: Content is protected !!