उधमसिंह नगर : ट्रांसफार्मर फटने से महिला जली, दुकान में लगी आग
उधमसिंह नगर। सितारगंज में रोडवेज स्टेशन मार्ग में लगा ट्रांसफार्मर फटने से महिला झुलस गई। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया है। हादसे में कपड़े की दुकान का सामान भी जला है। बुधवार की सुबह मीना बाजार निवासी उर्मिला दुकान के बगल में सामान लेने गई थी। तभी अचानक विद्युत विभाग का ट्रांसफार्मर फट गया जिसकी चपेट में आकर उर्मिला झुलस गई। हादसे में रामस्वरूप की कपड़े की दुकान का सामान भी जला है।