उधमसिंह नगर

धू-धू कर जला खेत, डेढ़ एकड़ गेहूं की फसल स्वाहा

गदरपुर। केशवगढ़ गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब गेहूं के खेत में बिजली की तारों में अचानक शॉर्ट सर्किट हो गया। शॉर्ट सर्किट होने से डेढ़ एकड़ गेहूं की फ्सल जलकर राख हो गई। गेहूं के खेत में आग लगते देख किसानों में हड़कंप मच गया।

ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हरप्रीत नाम के एक किसान ने बताया कि उनके गांव के ही एक किसान के खेत में बिजली के तारों में अचानक शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई। इसे लेकर ग्रामीणों ने विद्युत विभाग को जिम्म्मेदार ठहराया है।

हरप्रीत ने कहा कि विद्युत विभाग रोजाना बिजली बंद कर देता है। लेकिन आज मतदान होने की वजह से बिजली बंद नहीं की गई थी। तेज हवा के चलते यह आग लगी है। किसी तरह ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबूपाया। बताया जा रहा है आग लगने से करीब डेढ़ एकड़ गेहूं की फसल नष्ट हो गई है। जबकि 25 एकड़ कबाड़ जो की भूसा बनाने के काम आता है वह जलकर नष्ट हो गया है।

error: Content is protected !!