उधमसिंह नगर

रुद्रपुर: बिजली चोरी मामले में 13 उपभोक्ताओं पर मुकदमा

रुद्रपुर। यूपीसीएल और विजिलेंस टीम ने सघन चेकिंग अभियान चलाकर 13 उपभोक्ताओं को विद्युत चोरी करते हुए पकड़ लिया। साथ ही सभी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मुकदमा पंजीकृत करवाया है। उपखंड अधिकारी की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार उपखंड अधिकारी विद्युत वितरण उपखंड अंशुल मदान, अवर अभियंता शुभम कुमार और सहायक अभियंता सतर्कता हल्द्वानी के अमित चंद्र आर्य की मौजूदगी में छापेमारी टीम ने सबसे पहले विद्युत चोरी के खिलाफ मुहिम चलाते हुए फाजलपुर महरौला में चेकिंग शुरू की।

यहां टीम ने अफरोज के घर पर 2.598 किलोवाट, रूकसाना 0.880 किलोवॉट, नवाब 1.084 किलोवॉट, नूरी 2.2 किलोवाट, उस्मान 0.908 किलोवाट, राशिद 2.515 किलोवाट, फरहीन 3.154 किलोवाट, विवेक 0.449 किलोवाट, संतराम 0.324 किलोवाट, दीपक 3.033 किलोवाट, मुकेश के घर पर 2.8 किलोवाट की बिजली चोरी पकड़ी।

इसके अलावा गरिमा के यहां 2.885 किलोवाट, सावित्री निवासी सन सिटी कॉलोनी के वहां 3.168 किलोवाट, विमला 1.077 किलोवाट की बिजली चोरी पकड़ी गयी। जिस पर टीम ने विद्युत कनेक्शन काटते हुए केबिल को सील कर दिया। जवाब नहीं देने पर उपखंड अधिकारी विद्युत वितरण उपखंड अंशुल मदान ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

error: Content is protected !!