उधमसिंह नगर : टोल प्लाजा पर कर्मचारियों से मारपीट
उधमसिंह नगर। काशीपुर में कुंडा टोल प्लाजा पर डंपर चालक ने अपने साथियों के साथ मिलकर प्लाजा कर्मचारी से बदसलूकी की थी। टोल मैनेजर दीपक की तहरीर पर पुलिस ने जोगा व उसके साथियों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
टोल मैनेजर ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि सोमवार रात करीब 12 बजे डंपर चालक ने टोल शुल्क मांगने पर प्लाजा कर्मचारी से बदसलूकी की थी। इसके बाद अपने अन्य साथियों को फोन करके बुला लिया था, जो हथियार लेकर वहां पहुंचे थे। आरोपियों ने प्लाजा कर्मचारियों के साथ मारपीट करके धमकी देते हुए बिना शुल्क चुकाए वहां से निकल गए। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी।