उधमसिंह नगर

रुद्रपुर : शिक्षक की पिटाई से छात्र हुआ बेहोश

रुद्रपुर। जनता इंटर कॉलेज के क्लास टीचर द्वारा ट्यूशन नहीं पढ़ने पर छात्र को पीटकर बेहोश करने का मामला सामने आया है। छात्र की मां का आरोप है कि अध्यापक द्वारा जातिसूचक शब्दों का भी प्रयोग किया गया। अभिभावक ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

जानकारी के अनुसार शिवनगर निवासी महिला ने बताया कि उसका 13 वर्षीय बेटा जनता इंटर कॉलेज में कक्षा सात का छात्र है। आरोप था कि पिछले कई दिनों से क्लास टीचर द्वारा फोन पर ट्यूशन नहीं पढ़ने पर फेल करने, स्कूल से नाम कटवाने की धमकी दे रहा है। जब ट्यूशन पढ़ने से इंकार किया तो शुक्रवार को क्लास टीचर ने बेटे को पीटना शुरू कर दिया और कक्षा से बाहर निकलते हुए जातिसूचक शब्दों का प्रयोग भी किया।

आरोप था कि बेरहमी से हुई पिटाई की वजह से बेटा बेहोश हो गया और टुकटुक चालक द्वारा बेटे को घर पहुंचाया। जिसके बाद बेटे का निजी अस्पताल में उपचार भी करवाया गया। बताया कि जब क्लास टीचर की शिकायत कॉलेज के प्रधानाचार्य से की तो उनके द्वारा भी अध्यापक के कृत्यों से परेशान होने की बात कही। छात्र की मां ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। कोतवाल धीरेंद्र कुमार ने बताया कि छात्र पिटाई प्रकरण की जांच आदर्श कॉलोनी चौकी प्रभारी को सौंपी गई है और आरोपी अध्यापक के बयान व जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

कक्षा सात के विद्यार्थी से क्लास टीचर द्वारा मारपीट कर बेहोश करने का प्रकरण उनके संज्ञान में है। छात्र के अभिभावकों द्वारा विद्यालय आकर भी अध्यापक की शिकायत दर्ज करवाई थी। छात्र पिटाई प्रकरण की विद्यालय स्तर पर भी जांच कराई जाएगी और जांच के बाद आरोप सही साबित होते हैं तो आरोपी क्लास टीचर के खिलाफ विद्यालय प्रबंधन कार्रवाई करेगा।

– डॉ. सतीश अरोड़ा, प्रधानाचार्य, जनता इंटर कॉलेज

error: Content is protected !!