रुद्रपुर : एसबीआई शाखा में युवकों ने जेब से उड़ाए 25 हजार रुपए
रुद्रपुर। अज्ञात युवकों ने एसबीआई शाखा में रुपए निकालने के बाद लाइन में लगे एक खाताधारक की जेब से अज्ञात युवकों ने 25 हजार रुपए पार कर लिए। मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है। दिनेश ने बताया कि 7 जून प्रातः 10.45 बजे वह भारतीय स्टेट बैंक की सिडकुल पंतनगर शाखा में पहुँचा तथा बैंक से 30 हजार रूपए आहरित किये।
उसका कहना है कि आहरित धनराशि की बैंक के सोफे पर बैठ कर गिनती की एवं एटीएम में इन्ट्री करायी। परन्तु प्रिन्ट ठीक नहीं आया तो वह रोकड अधिकारी के पास गया तो वहाँ पर लाईन पर दो लडके खडे थे। एक लडके ने पीछे से धक्का दिया और 25 हजार रूपए निकाल लिये। घर आकर उसने देखा तो जेब में मात्र पांच हजार रूपए ही थे।
जिसके बाद वह तुरन्त बैंक वापस गया एवं प्रबन्ध को अवगत कराया और सायं 5.30 बजे तक बैंक में बैठा रहा। प्रबन्धक ने फुटेज की जौच की तथा 10 जून को बैक में सम्पर्क करने को कहा। उसने बैंक प्रबन्धक से सम्पर्क किया परन्तु धनराशि बरामद नहीं करायी गयी।