रुद्रपुर: खून से लथपथ पुलिस चौकी के चक्कर काटता रहा घायल
रुद्रपुर। शुक्रवार की देर शाम कुछ युवकों ने एक युवक को घेरकर धारदार चाकुओं से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जान बचाकर भागा युवक खून से लथपथ रंपुरा चौकी पहुंचा और बार-बार पुलिस से मेडिकल करवाने की गुहार लगाता रहा, लेकिन पुलिस घायल को टहलाती रही। आखिरकार जब मामले की जानकारी कोतवाल को हुई तो घायल का मेडिकल परीक्षण कराया गया।
जानकारी के अनुसार रेशम बाड़ी निवासी युवक ने बताया कि शुक्रवार की रात 8 बजे उसका छोटा भाई मोनू मोमोज खाने पैदल जा रहा था। अचानक वहां के रहने वाले कुछ युवकों ने उसे घेर लिया और धारदार चाकुओं से ताबड़तोड़ प्रहार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। बताया कि हमलावरों से बचकर भाई जब रंपुरा पुलिस चौकी पहुंचा तो वहां तैनात पुलिसकर्मी उसे टहलाते रहे और कार्रवाई करने से इंकार कर दिया।
आरोप था कि पुलिस कर्मी हमलावरों को खोज कर लाने और फिर मेडिकल करवाने की बात कहते रहे। बाद में मामले की जानकारी जब कोतवाली प्रभारी धीरेंद्र कुमार को हुई तो उन्होंने घायल का मेडिकल करवाया और तहरीर पर जांच करने के आदेश दिए। उधर, कोतवाल धीरेंद्र कुमार ने बताया कि घायलों की तहरीर और मेडिकल के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा और जल्द ही हमलावरों की गिरफ्तारी होगी। पुलिसकर्मियों द्वारा टहलाने के आरोपों की जांच की जाएगी।