उधमसिंह नगर

रुद्रपुर: पंचायत के दौरान युवक पर किया जानलेवा हमला

रुद्रपुर। कोतवाली इलाके के गांव नरपत नगर लंबाखेड़ा में पंचायत के दौरान युवक पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। घायल अवस्था में युवक ने भागकर अपनी जान बचाई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार सुनील ने बताया कि पांच मई को उसके बच्चे और पड़ोसी मुकेश, राकेश और दिनेश के बच्चों में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। जिसके चलते गांव के संभ्रांत नागरिकों के आग्रह पर आपसी समझौते के लिए चौक पर पंचायत बुलाई गई।

पंचायत शुरू होते ही अचानक मुकेश, राकेश और दिनेश ने उसके ऊपर जानलेवा हमला करना शुरू कर दिया। जिसे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और मौके से भागकर अपनी जान बचाई। आरोप था कि हमलावरों ने जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है।

error: Content is protected !!