फिल्मी दुनिया

Year End 2023: विलेन बनकर इन एक्टर्स ने ब्लॉकबस्टर मूवीज में मचाई धूम, लाइमलाइट के साथ करियर को भी मिला बूस्ट

साल 2023 बॉलीवुड के लिए काफी शानदार रहा। एक के एक बाद कई फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की। इन फिल्मों ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। वहीं, दूसरी तरफ इनके किरदार को भी लोगों ने खूब पसंद किया। इन फिल्मों के मुख्य किरदार के साथ-साथ इनके विलेन भी खूब चर्चा में रहे। फिल्म ‘पठान’ से लेकर ‘एनिमल’ तक विलेन की भूमिका निभाने वाले इन एक्टर्स को खूब वाहवाही मिली। ये विलेन इन फिल्मों की यूएसपी बनकर उभरें। चलिए आपकों ऐसी ही कुछ फिल्मों और उनके विलेन के बारे में बताते हैं।

पठान इस सूची में पहले नंबर पर है। शाहरुख खान स्टारर यह फिल्म साल 2023 की पहली ब्लॉकबस्टर मूवी बनी। पठान ने बॉक्स ऑफिस का सूखा खत्म किया और इस साल की शुरूआत में ही सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म पहली बनी। इस फिल्म में शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण के साथ-साथ विलेन के भूमिका में जॉन अब्राहम को भी लोगों ने खूब पसंद किया। इसके साथ ही 4 साल बाद जॉन के करियर में एक बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म शामिल हुई। इससे पहले उनकी आखिरी हिट फिल्म साल 2019 की बाटला हाउस थी।

इसके बाद इस लिस्ट में सलमान खान और कैटरीना कैफ स्टारर टाइगर 3 है, जिसमें इमरान हाशमी ने विलने की भूमिका निभाकर लाइमलाइट लूटी। बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने भी जबरदस्त कमाई की और इमरान के आईएसआई एजेंट के रोल को भी दर्शकों ने खूब पसंद किया। लोगों ने सलमान खान के साथ इमरान के जबरदस्त एक्शन सीन को भी सराहा। टाइगर 3 से इमरान के करियर को 10 साल बाद एक बड़ी हिट मिली। इससे पहले उनकी आखिरी हिट फिल्म 2013 में आई ‘राज 3’ थी।

error: Content is protected !!