फिल्मी दुनिया

‘हैनिबल’ के रूप में काजोल के एआई लुक ने इंटरनेट पर लगाई आग, पोस्ट शेयर कर लिखा, ‘मेरा खलनायक युग’

इंडस्ट्री की चर्चित अभिनेत्री काजोल लगातार सुर्खियों में बनी रहती हैं। हाल ही में उन्होंने वेब सीरीज ‘द ट्रायल – प्यार, कानून, धोखा’ से ओटीटी पर डेब्यू किया है, जिसमें काजोल के किरदार की खूब तारीफ हो रही है। वहीं, शुक्रवार को काजोल ने चर्चित अमेरिकी साइकोलॉजिकल थ्रिलर ‘हैनिबल’ के विलने के लुक में अपनी एआई जनरेटेड तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की, जिसके बाद से वे एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं।

काजोल की यह तस्वीर फैंस को खूब पसंद आ रही है। कई फैंस ने तो उनकी इन तस्वीर को ‘आग’ तक बता डाला। सोशल मीडिया पर बड़ी संख्या में फैंस उनकी इस तस्वीर पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। हैनिबल एक अमेरिकी साइकलॉजिकल थ्रिलर सीरीज हैं, जो दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर है। इस सीरीज की बड़ी फैन फॉलोइंग हैं। अब इस लिस्ट में बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल का नाम भी जुड़ गया है, जिन्होंने ‘हैनिबल’ के रूप में अपनी तस्वीर शेयर करते हुए, इसे अपना ‘प्रोजेकेट लक्ष्य’ बताया।

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जरिए काजोल ने हैनिबल के विलेन के रूप में अपनी दो तस्वीरे इंस्टाग्राम पर शेयर की, जिसमें वो काले रंग के ड्रेस में चेहरे पर खतरनाक भाव के साथ नजर आ रही हैं। इसके कैप्शन में काजोल ने लिखा ‘मेरा खलनायक युग’। कैप्शन में काजोल ने आगे लिखा, मेरा हैनिबल लुक, इसका अंतिम परिणाम सार्थक रहा। मुझे यह लुक काफी पसंद है, मैं इसे किसी दिन आजमा सकती हूं।

error: Content is protected !!