उधमसिंह नगर

रुद्रपुर : नाबालिग के साथ दुष्कर्म कर उसे गर्भवती करने के आरोप में एक गिरफ्तार

रुद्रपुर। पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म करने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र में मानसिक रूप से कमजोर नाबालिग के साथ युवक ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया था। जिसके बाद नाबालिग 5 माह की गर्भवती भी हो गई थी।

पीड़िता की तबियत खराब होने पर परिजनों को पूरे मामले की जानकारी हुई। जिसके बाद पीड़िता की मां की तहरीर के आधार पर पुलिस ने तत्काल पूरे मामले में मुकदमा दर्ज किया गया था और अब कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

एसपी सिटी मनोज कत्याल के द्वारा बताया गया की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी गजेंद्र उर्फ गणेश को कोतवाली पुलिस के द्वारा फॉरेंसिक लैब के पास से गिरफ्तार किया है और आरोपी को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!