उधमसिंह नगर

उधमसिंह नगर में शनिवार को बंद रहेंगे सभी स्कूल, आदेश जारी

उधमसिंह नगर। जिला अधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने बताया कि भारत मौसम विज्ञान विभाग, मौसम विज्ञान केन्द्र, देहरादून द्वारा जारी पुर्वानुमान अनुसार जनपद सहित राज्य के जनपदों में दिनांक 23-01-2026 से दिनांक 27.01.2026 तक कहीं-कहीं हल्की से मध्यम वर्षा एवं कुछ स्थानों में भारी वर्षा होने की सम्भावना व्यक्त की गई है।

उक्त परिस्थितियों के कारण विद्यालय जाने वाले विद्यार्थियों, विशेष रूप से छोटे बच्चों के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की आशंका है।

अतः विद्यार्थियों के हित एवं सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए यह आदेश निर्गत किया जाता है कि दिनांक 24 जनवरी, 2026 (शनिवार) को जनपद ऊधमसिंह नगर के समस्त शासकीय, अशासकीय, सहायता प्राप्त एवं निजी विद्यालयों में कक्षा 12 तक के समस्त विद्यार्थियों तथा सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों के बच्चों हेतु अवकाश घोषित किया जाता है।

उपरोक्त आदेश से किसी भी प्रकार का विचलन आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 के सुसंगत प्रावधानों का उल्लंघन माना जाएगा।

error: Content is protected !!