रुद्रपुर : दबंगों ने पथराव कर लोगों में मचाई दहशत, दो की हालत गंभीर
रुद्रपुर। पुलिस में शिकायत दर्ज कराए जाने से खफा कुछ दबंग युवकों ने जमकर उत्पात मचाया। आरोपियों ने अपने घरों की छतों से आसपास के कई घरों पर पथराव किया और शराब की खाली बोतलें फेंककर इलाके में दहशत फैला दी। इस घटना में कई लोग घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए चिकित्सालय ले जाया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, रम्पुरा मोहल्ले के कुछ युवक आए दिन महिलाओं से छेड़छाड़ करते थे। इससे परेशान होकर कुछ महिलाओं ने बीते दिनों रम्पुरा चौकी में शिकायत दर्ज कराते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। महिलाओं का आरोप है कि पुलिस द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई, जिससे आरोपियों के हौसले और बढ़ गए।
बताया जाता है कि गुरुवार देर रात इन्हीं दबंग युवकों ने अपने घरों की छतों से आसपास के मकानों पर ईंट-पत्थर बरसाने शुरू कर दिए और शराब की खाली बोतलें फेंकी। पथराव के दौरान कई पत्थर घरों के अंदर जा गिरे, जिससे गौतम, प्रताप, संजय और खुशी सहित कई लोग घायल हो गए। इनमें प्रताप की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, बाहर खड़ा एक वाहन भी पथराव में क्षतिग्रस्त हो गया।
घटना की सूचना मिलने पर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन आरोप है कि पुलिस ने किसी भी आरोपी को मौके से गिरफ्तार नहीं किया। इससे आक्रोशित स्थानीय लोगों का गुस्सा और भड़क गया। लोगों का कहना है कि यदि पुलिस ने पहले ही शिकायत पर कार्रवाई की होती तो यह घटना नहीं होती।
घटना के बाद सुबह तक मोहल्ले में कई घरों के अंदर और छतों पर पत्थर बिखरे हुए दिखाई दिए। इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है।
