उधमसिंह नगर

गदरपुर : कार से शराब की तस्करी कर रहा एक गिरफ्तार

गदरपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर के निर्देश पर जनपद में अवैध कच्ची शराब व नशे के विरुद्धचलाए जा रहे अभियान के तहत गदरपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने एक अल्टो कार से 240 लीटर कच्ची शराब बरामद कर एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक काशीपुर के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी बाजपुर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली गदरपुर के नेतृत्व में चौकी गूलरभोज पुलिस ने बीती रात 22 जनवरी को मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई की। पुलिस टीम ने कॉलोनी नंबर तीन तिराहे के पास हरिपुर जलाशय डैम कट क्षेत्र में संदिग्ध अल्टो कार को रोका।

तलाशी के दौरान कार के अंदर रखे तीन काले रंग के रबर टयूूबों से कुल 240 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई। प्रत्येक टयूब में 80-80 लीटर कच्ची शराब भरी हुई थी। मौके से अभियुक्त होशियार को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली गदरपुर में आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।

पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक संजय पाठक, उप निरीक्षक दीवान सिंह बिष्ट, प्रभारी चौकी गूलरभोज, हेड कांस्टेबल दयाल गिरी, कांस्टेबल लक्ष्मण कुमार आदि मौजूद थे।

error: Content is protected !!