उधमसिंह नगर

रूद्रपुर: क्रिकेट मैच के दौरान दबंगों का जानलेवा हमला, तमंचे से फायर

रूद्रपुर। कोतवाली क्षेत्र के रम्पुरा इलाके में क्रिकेट खेल रहे युवकों पर पुरानी रंजिश के चलते जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। दबंगों ने गाली- गलौज करते हुए न केवल जान से मारने की धमकी दी, बल्कि दहशत फैलाने के लिए तमंचे से फायर भी झोंक दिया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

रम्पुरा निवासी शिवम कोली ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि कुछ समय पहले उसका कृष्णा, मोहित, काशी और अगम के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। इसी रंजिश को पालते हुए 19 जनवरी की शाम करीब 5 बजे जब शिवम अपने साथी इसान, शिवा और रवि के साथ नेतानी वाली गली के पास स्थित ग्राउंड में क्रिकेट खेल रहा था, तभी आरोपी वहां आ धमके।

आरोप है कि मोहित, कृष्णा और अगम ने एकराय होकर शिवम को घेर लिया और गाली-गलौज शुरू कर दी। विवाद बढ़ने पर आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी दी। इसी बीच मोहित ने अपने पास छिपाकर रखा तमंचा निकाला और शिवम पर निशाना साधते हुए फायर कर दिया। शिवम ने दूसरी तरफ कूदकर बामुश्किल अपनी जान बचाई। सरेराह हुई इस फायरिंग से खेल के मैदान में अफरा-तफरी मच गई और आरोपी मौके से फरार हो गए।

पीड़ित ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर लिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की तलाश के लिए दबिश दी जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

error: Content is protected !!