रुद्रपुर : फैक्ट्री में पार्टनर बनाने के नाम पर 60 लाख की ठगी, आरोपी फरार
रूद्रपुर। फैक्ट्री में पार्टनरशिप दिलाने का झांसा देकर एक व्यक्ति से 60 लाख रुपये से अधिक की ठगी करने का मामला सामने आया है। ठगी की रकम हड़पने के बाद आरोपी मोबाइल बंद कर फरार हो गया। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
रुद्रपुर निवासी संतोष पाल ने ट्रांजिट कैंप थाने में दी तहरीर में बताया कि उनकी पहचान पिछले तीन वर्षों से ग्रीन पार्क में किराये पर रहने वाले धर्मजीत से थी। धर्मजीत मूल रूप से हिमाचल प्रदेश का रहने वाला है और भूरारानी क्षेत्र में जूते बनाने की फैक्ट्री चलाता था। पीड़ित के अनुसार वर्ष 2021 में धर्मजीत ने अपनी फर्म में पार्टनर बनाने का आश्वासन दिया।
साझेदारी के लिए दोनों के बीच बाकायदा एक अनुबंध पत्र (एग्रीमेंट) तैयार किया गया, जिसे नोटरी से प्रमाणित भी कराया गया। इसके बाद पार्टनरशिप के नाम पर विभिन्न तिथियों में संतोष पाल से कुल 60,57,068 रुपये ऐंठ लिए गए। रकम वसूलने के बाद जनवरी 2024 में आरोपी धर्मजीत निजी काम का बहाना बनाकर अपने गांव हिमाचल प्रदेश चला गया।
इसके बाद से पीड़ित लगातार आरोपी से संपर्क करने की कोशिश करता रहा, लेकिन धर्मजीत ने कॉल रिसीव करना बंद कर दिया और अब उसका मोबाइल भी बंद आ रहा है। पीड़ित ने आरोप लगाया कि आरोपी ने सुनियोजित तरीके से ठगी की वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गया। तहरीर में पीड़ित ने आरोपी की पत्नी की फर्म से संबंधित विवरण भी पुलिस को सौंपा है, जहां उसके मिलने की संभावना जताई गई है।
पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी धर्मजीत के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी की तलाश के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश देने की तैयारी की जा रही है।
