रुद्रपुर : फैक्ट्री में दबंगों की पिटाई से दो श्रमिक घायल
रुद्रपुर। सिडकुल स्थित एक फैक्ट्री में विवाद के बाद दबंग युवकों द्वारा दो श्रमिकों के साथ मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। घटना में दोनों श्रमिक घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है।
पीड़ित श्रमिक सुभाष और सूरजपाल ने बताया कि वे सिडकुल की एक कंपनी में कार्यरत हैं। सुभाष के अनुसार, सोमवार रात उसका एक युवक से विवाद हुआ था, जिसे मौके पर मौजूद सुपरवाइजर ने समझा-बुझाकर शांत करा दिया था। आरोप है कि मंगलवार सुबह वही युवक अपने कई साथियों के साथ फैक्ट्री पहुंचा और सुभाष तथा सूरजपाल पर हमला कर दिया। इस हमले में दोनों को गंभीर चोटें आई हैं।
पीड़ितों का कहना है कि आरोपितों के भय के चलते मौके पर किसी ने उन्हें बचाने का प्रयास नहीं किया। किसी तरह दोनों गार्ड रूम में जाकर अपनी जान बचा सके। बाद में सुभाष ने अपने भाई को सूचना दी और पुलिस को मामले से अवगत कराने के बाद दोनों को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया।
