उधमसिंह नगर: एसएसपी ने थानाध्यक्ष और दरोगा को किया निलंबित
उधमसिंह नगर। काशीपुर के सुखवंत सिंह के आत्महत्या मामले में एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने आईटीआई थानाध्यक्ष कुंदन रौतेला और दरोगा प्रकाश बिष्ट को निलंबित कर दिया है। जबकि पूरी पैगा चौकी को लाइन हाजिर किया है।
एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि जांच में सामने आया कि मामले में पुलिस ने घोर लापरवाही और उदासीनता बरती। इस पर पैगा चौकी इंचार्ज जितेंद्र कुमार, एएसआई सोमवीर सिंह, सिपाही दिनेश तिवारी, भूपेंद्र सिंह, शेखर बनकोटी, सुरेश चंद्र, योगेश चौधरी, राजेंद्र गिरी, दीपक प्रसाद, संजय कुमार को लाइन हाजिर किया है।
गौरतलब है कि बीते दिनों को किसान सुखवंत सिंह ने गौलापार स्थित एक होटल में तमंचे से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। आत्महत्या से पूर्व उन्होंने एक वीडियो वायरल कर भूमाफियाओं पर धन हड़पने के गंभीर आरोप लगाए थे। मामले को लेकर पुलिस जांच जारी है।
