उत्तराखंड

उत्तराखंड : गुरु गोविंद सिंह जयंती पर सार्वजनिक अवकाश घोषित, सभी स्कूल और दफ्तर रहेंगे बंद

देहरादून। उत्तराखंड शासन ने श्री गुरु गोविंद सिंह जयंती के अवसर पर 27 दिसंबर 2025 (शनिवार) को राज्य में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा 23 दिसंबर 2025 को अधिसूचना जारी की गई।

जारी आदेश के अनुसार, राज्यपाल की सहर्ष स्वीकृति से प्रदेश के समस्त शासकीय एवं अशासकीय कार्यालयों, शैक्षणिक शासकीय एवं अशासकीय संस्थानों तथा विद्यालयों में 27 दिसंबर को सार्वजनिक अवकाश रहेगा। यह अवकाश श्री गुरु गोविंद सिंह जी की जयंती के उपलक्ष्य में घोषित किया गया है।

अधिसूचना की प्रतिलिपि सभी प्रमुख सचिवों, सचिवों, जिलाधिकारियों, मंडलायुक्तों, विभागाध्यक्षों, पुलिस महानिदेशक सहित संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही एवं सूचना हेतु प्रेषित की गई है। साथ ही सूचना एवं जनसंपर्क विभाग को आदेश दिया गया है कि उक्त अवकाश की जानकारी समाचार पत्रों में प्रकाशित कराई जाए।

error: Content is protected !!