उधमसिंह नगर : दो प्रॉपर्टी डीलरों के खिलाफ करोड़ों की ठगी का आरोप, एफआईआर दर्ज
उधमसिंह नगर। दो प्रॉपर्टी डीलरों पर 10 एकड़ जमीन बेचने के नाम पर 1.15 करोड़ रुपये की ठगी करने का आरोप लगा है। पीड़ित की तहरीर पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
काशीपुर निवासी अक्षय भल्ला ने आईटीआई थाना पुलिस को बताया कि प्रॉपर्टी डीलर जगजीत सिंह और लवजीत सिंह ने वर्ष 2020 में ग्राम जैतपुर घोसी में स्थित 10 एकड़ कृषि भूमि को अपनी बताते हुए उसे दिखाया और सौदा तय कराया। दोनों की बातों पर विश्वास कर उसने 40 लाख रुपये प्रति एकड़ की दर से जमीन का सौदा तय किया और अलग-अलग माध्यमों से कुल 1 करोड़ 15 लाख रुपये उन्हें दे दिए।
आरोप है कि दोनों प्रॉपर्टी डीलरों ने तीन वर्ष के भीतर जमीन की रजिस्ट्री कराने का आश्वासन दिया था, लेकिन दिसंबर 2024 में पीड़ित को पता चला कि उक्त जमीन का मालिक कोई अन्य व्यक्ति है। ऑनलाइन खतौनी की जांच में भी स्पष्ट हुआ कि जगजीत सिंह और लवजीत सिंह का उस भूमि से कोई संबंध नहीं है। पीड़ित के अनुसार रुपये वापस मांगने पर जानकारी मिली कि लवजीत सिंह विदेश चला गया है। वहीं जगजीत सिंह से पैसे लौटाने की मांग करने पर उसने अभद्रता की और कार्रवाई करने पर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
