फैक्ट्री की जमीन बेचने के नाम पर कारोबारी से 80 लाख की ठगी, मुकदमा दर्ज
उधमसिंह नगर। कारोबारी ने फैक्ट्री की जमीन बेचने के नाम पर 80 लाख रुपये की ठगी का आरोप लगाया है। पुलिस ने सीओ के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
काशीपुर निवासी रिजवान ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि देहरादून निवासी इंदरजीत ने खुद को काशीपुर स्थित प्राइवेट कंपनी का मालिक बताते हुए फैक्ट्री की भूमि 20 लाख रुपये प्रति बीघा की दर से बेचने का प्रस्ताव दिया।
रिजवान ने बताया कि उसने इंदरजीत की बातों पर भरोसा कर 5.5 बीघा भूमि का सौदा किया और अलग-अलग तिथियों पर कुल 80 लाख रुपये अदा किए। शेष राशि बैनामा के समय देने का वादा किया गया था, लेकिन इंदरजीत ने अब तक जमीन का बैनामा नहीं किया।
कई बार कहने पर इंदरजीत ने 80 लाख रुपये के चेक दिए, जो 15 अक्टूबर 2024 को बैंक में पेश करने पर बाउंस हो गए। जांच में पता चला कि जिस भूमि की बिक्री की बात की गई थी, वह कंपनी के नाम दर्ज है, लेकिन उसमें इंदरजीत या उनके पिता का कोई स्वामित्व नहीं है।
रिजवान का आरोप है कि इंदरजीत ने झांसा देकर उसकी रकम हड़प ली। मामले में पुलिस ने कुंडा थाना में इंदरजीत सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
