उधमसिंह नगर

रुद्रपुर : नैनीताल घूमकर लौट रही महिला को दोस्त ने चलती ट्रेन से दिया धक्का, रेलवे ट्रैक किनारे बेसुध मिली महिला

ऊधमसिंह नगर। नैनीताल घूमने के बाद रुद्रपुर आ रही महिला को उसके दोस्त ने चलती ट्रेन से धक्का दे दिया। रेलवे पटरी के पास घायल हालत में मिली महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने महिला के बयान दर्ज करने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है।

शनिवार को हल्दी-छतरपुर रेलवे ट्रैक के किनारे एक महिला घायल अवस्था में पड़ी मिली। महिला को देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों की सूचना पर पहुंची 108 एंबुलेंस ने घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया। जिला अस्पताल पहुंची पंतनगर पुलिस ने घायल महिला से पूछताछ कर बयान दर्ज किए। अर्द्ध-बेहोशी की हालत में महिला ने पुलिस को बताया कि वह रुद्रपुर की रहने वाली है।

उसके पति की छह माह पहले मौत हो गई थी। वह कुछ दिन पहले अपने दोस्त के साथ नैनीताल घूमने गई थी। शनिवार की सुबह वह अपने दोस्त के साथ हल्द्वानी से ट्रेन में रुद्रपुर आ रहे थे। रुद्रपुर पहुंचने से पहले दोस्त ने चलती ट्रेन से उसे धक्का दे दिया। सीओ डीआर वर्मा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। महिला की तहरीर मिलते ही आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा।

error: Content is protected !!